

इलाहाबाद ने बरसाया सोना
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के दयावंती पुंज डिग्री कॉलेज में आयोजित 6वीं एस.के.आई.ए ओपेन नेशनल कराटे चैंपियनशिप संपन्न हुई। प्रतियोगिता में इलाहाबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों ने काता और कुमिते इवेंट में 13 स्वर्ण सहित कुल 28 पदक प्राप्त किए।
पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में अदिति श्रीवास्तव, प्रियांशी मिश्रा, प्रज्ञा बरनवाल,सुधीर कुमार, उमेश सिंह यादव, आफताब खान, मोहम्मद अनस, विजयसेन, अभिषेक सिंह, अजीत गौतम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं सिल्वर मेडल पाने वालों में नीतीश, विजयसेन, रजनीश, शुभम पांडेय, सुधीर, शुभम, आर्णा कथैत,काजल प्रजापति, आयुषी सिंह जबकि नीतीश कुमार, अभिषेक सिंह और प्रज्ञा बरनवाल ने कांस्य पदक प्राप्त किए।
गौरतलब है सभी खिलाड़ी सेंसई शरदनाथ और सेंसई एस.एन विद्यार्थी के निर्देशन में प्रशिक्षण लेते। पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को उनके कोच सहित,सराफत अली, कविता व इंडियन स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स के अन्य खिलाड़ियों ने बधाई दी।
WhatsApp us
Leave a Reply